Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कांग्रेस सॉफ्ट नजर आ रही है. बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के बयान से तो ऐसा ही लगता है. कृष्णा अल्लावरू ने कहा- “ बिहार की खराब कानून व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है. नीतीश कुमार जब तक होश हवास में थे तब तक बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी थी. कानून व्यवस्था ही नहीं सरकार भी अच्छी चल रही थी. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है, इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.”
वोटर आईडी और आधार कार्ड को नहीं जोड़ा गया तो फिर प्रदर्शन : कृष्णा अल्लावरू
कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बिहार में सरकार नीतीश कुमार नहीं केंद्र से चल रही है. कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन में मतदान पहचान पत्र और आधार कार्ड को शामिल नहीं किया गया तो हमलोग फिर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
















