Advertisement

‘आइडियल एक्सप्रेस’ से JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा- ‘बिहार में चुनाव लड़ने के लिए JMM तैयार, कई सीटों पर पार्टी मजबूत’

सौरभ राय, रिपोर्टर, आइडियल एक्सप्रेस

Ranchi : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है. झारखंड में सरकार का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्र्ति मोर्चा ने भी दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयार है. ‘आइडियल एक्सप्रेस’ से खास बातचीत में JMM के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा तैयार है. कई सीटों पर पार्टी मजबूत स्थिति में है. इंडिया महागठबंधन के साथ गठबंधन के सवाल पर कुणाल सारंगी ने कहा कि इस संबंध में जेएमएम का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. तमाम सहयोगी दल बैठकर फैसला लेंगे.

बिहार में सत्ता से एनडीए का जाना तय : कुणाल सारंगी

कुणाल सारंगी ने दावा किया कि बिहार में एनडीए का सत्ता से बाहर जाना तय है. भाजपा और जदयू की सरकार जाने वाली है. इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में आने वाली है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव संभावित है. इसे लेकर अभी से शह-मात का खेल चल रहा है.

Ideal Express News