Ranchi : देश के युवाओं को डिफेंस सेक्टर से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंडियन कोस्टल गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संवाद किया. इस अवसर पर तटरक्षक बल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में तटरक्षक बल में करियर के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई और झारखंड में एक विशेष जागरूकता एवं भर्ती अभियान चलाने की घोषणा की गई.
स्कूलों और कॉलेजों में चलाग विशेष अभियान
इस अभियान के तहत रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में इंडियन कोस्टल गार्ड के कार्य, जिम्मेदारियाँ और करियर विकल्पों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी. लगभग 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को इस अभियान में शामिल किया गया है. इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत कोस्टल गार्ड के अधिकारी विद्यार्थियों के साथ 30 मिनट तक संवाद करेंगे. इसमें वे भारतीय तटरक्षक बल की कार्यशैली, कर्तव्यों और समुद्री सुरक्षा में उनकी भूमिका पर प्रेजेंटेशन देंगे. छात्रों को कोस्टल गार्ड में करियर बनाने के प्रक्रिया और अवसरों की भी जानकारी दी जाएगी.
युवाओं को रक्षा क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास
इस अभियान की औपचारिक शुरुआत सोमवार, 14 जुलाई को रांची स्थित रामटहल चौधरी कॉलेज से होगी. यह संवाद सुबह 10 बजे शुरू होगा, जिसमें कक्षा 9वीं से ऊपर के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना और उन्हें रक्षा क्षेत्र में करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल हमारे समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है. यह अभियान युवाओं को जागरूक कर उन्हें गौरवपूर्ण डिफेंस करियर की ओर मार्गदर्शन देगा.
















