Ranchi :झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर राज्यभर में शोक की लहर है. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ददई दुबे का जीवन जनसेवा और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था. उनके योगदान को राज्य कभी नहीं भूलेगा.
बिहार-झारखंड की राजनीति में ददई दुबे रहे सक्रिय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल एवं धैर्य प्रदान करें. बता दें, ददई दुबे लंबे समय तक झारखंड और बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए गरीबों, किसानों और श्रमिकों की आवाज बुलंद की.

















