Ranchi : शुक्रवार यानी 11 जुलाई 2025 को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र में 5 कार्य दिवस होंगे. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट की बैठक में झारखंड के सभी थानों के लिए चार पहिया वाहन और दो पहिया गाड़ी की खरीदारी की मंजूरी दी गयी. वहीं राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता वृद्धि की सौगात दी गयी. एक जनवरी 2025 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में वृद्धि की मंजूरी दी गयी.
कैबिनेट के अन्य अहम फैसले
– जिला योजना अनाबद्ध निधि के माध्यम से योजनाओं की स्वीकृति एवं कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति दी गई
– पथ प्रमण्डल, राँची (ग्रामीण) अन्तर्गत “सिल्ली-बंता-हजाम टीकर-रंगामाटी पथ के लिए 32 करोड़ 70 लाख 37 हजार 400 रूपये की स्वीकृति दी गयी
– राँची जिलान्तर्गत “कुम्हरिया मोड़ (मेसरा-पिठोरिया पथ पर) से संग्रामपुर (करमटोली-ओरमाँझी पथ पर) (कुल लंबाई-6.333 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पथ के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 38 करोड़ 89 लाख 68 हजार 400/ रूपये की स्वीकृति दी गयी.
– डॉ० अभिनीति सिद्धार्थ, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नयाभुसूर, नामकुम, राँची को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई
– डॉ० स्नेहा सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाला, जामताड़ा को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई
















