Ranchi : सावन माह के पहले दिन झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर में हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ती रही. श्रद्दालु मंदिर पहुंच कर जलार्पण और पूजा पाठ में जुटे रहे. शिवभक्त, दूध, दही, जल, धतूरा, बेलपत्र और भांग चढ़ाते रहे. पहाड़ी मंदिर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है. हिंदू पंचाग के मुताबिक इस साल सावन माह 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा. मंदिर के मुख्य द्वार पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है ताकि श्रद्धालु पहाड़ी बाबा के दर्शन दूर से भी कर सकें. वहीं राजधानी रांची के दूसरे शिवालयों– चुटिया सुरेश्वर धाम, रातू रोड शिव मंदिर, अपर बाजार शिवालय, कांके रोड स्थित शिवधाम, हरमू मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई. कई जगहों पर भक्तों ने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और सावन माह में सुख-समृद्धि की कामना की.
