Advertisement

पटना : वेटरनरी कॉलेज में हंगामा, छात्र को गोली मारने की घटना के बाद स्ट्राइक पर गये स्टूडेंट्स

Patna : गुरूवार को वेटरनरी कॉलेज परिसर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने एक छात्र को गोली मार दी थी. घटना के बाद से कॉलेज के स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं. शुक्रवार सुबह से ही वेटरनरी कॉलेज के छात्र हंगामा कर रहे हैं. स्ट्राइक पर चले गये हैं. कॉलेज परिसर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुरक्षा की मांग की है. छात्रों के आंदोलन की वजह से कॉलेज में अन्य गतिविधियां ठप पड़ गयी. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और आक्रोशित छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से नोंकझोक भी हुई.

Ideal Express News