Patna : वोटर लिस्ट रिवीजन मामले को लेकर गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी. इसी कड़ी में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- “विपक्ष को ना तो संविधान पर भरोसा है ना ही संवैधानिक संस्थाओं पर. ये न्यायालय के खिलाफ भी आंदोलन कर चुके हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है जिसका निर्णय अंतिम और मान्य है. विजय सिन्हा ने पूछा कि आखिर विपक्ष को इससे दिक्कत क्यों है. मतदाता जागरूकता अभियान का समर्थन करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वोट फीसदी बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें आपत्ति क्यों? ये लोग वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी वोटर को जोड़ना चाहते हैं.
भूरा बाल साफ करो’ वाले बयान पर किया पलटवार
‘भूरा बाल साफ करो’ वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि राजद की मानसिकता नहीं बदली है. नेचर और सिग्नेचर वही है. ये लोग आज भी जातीय जहर फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने तिलक, तराजू, तलवार पर हमला किया. लव-कुश को अपमानित किया. बिहार को जातीय लहर में डुबो दिया. अब फिर जंगलराज लाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव को बताया जंगलराज का युवराज
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है, ये जातीय जहर दोबारा नहीं फैलाने देंगे. जंगलराज का युवराज तेजस्वी यादव इस बार सफल नहीं होगा.
















