Dumka : बासुकीनाथ में राजकीय श्रावणी मेले का विधिवत शुरूआत हो गयी. बासुकीनाथ स्थिति मयूराक्षी कला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इसका उद्घाटन हुआ. उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर और नारियल फोड़कर श्रावणी मेले की शुरूआत की. एक माह तक चलने वाले सावन मेले में देश-विदेश से श्रद्दालु बासुकीनाथ पहुंचेंगे. मौके पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं, और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. वहीं जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नये-नये कार्य किये जाते हैं. इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं. विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो.

मेला क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी : डीसी
वहीं उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला आज से अगले 1 महीने तक चलेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो. जागह-जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24×7 घंटे पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगा. टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध हैं, जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 घंटे उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे, ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी. एंटी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है. वहीँ 450 सफाई मित्र चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र की साफ सफाई करेंगे.
















