Advertisement

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : नक्सलियों के खात्मे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और झारखंड सरकार गंभीर

Ranchi : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक राजधानी रांची में हुई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. रेडिशन ब्लू होटल में आयोजित इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य समेत 70 प्रतिनिधि मौजूद रहे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई लेकिन सबसे अहम मुद्दा नक्सलवाद का रहा. बैठक को लेकर झारखंड के भाजपा मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाइक ने कहा- “नक्सलवाद झारखंड के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. बिना नक्सलवाद को खत्म किये बिना झारखंड विकास से जुड़ नहीं पाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को लेकर ठोस कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक काफी अहम साबित होगी.” वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए झारखंड सरकार की ओर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.

Ideal Express News