Ranchi: रांची स्थित रेडिशन ब्लू में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं शामिल हुईं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में नदारद रहे. बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी बैठक में मौजूद थे.
बंगाल का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में चार राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सदस्य हैं. अमूमन चारों राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होते हैं. इस बार दो राज्यों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी मौजूद रहे जबकि बिहार का प्रतिनिधित्व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. जबकि पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया. उनके साथ पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और वित्त सचिव मौजूद रहे. रांची में आयोजित बैठक में करीब 70 प्रतिनिधि हिस्सा लिया.

















