Advertisement

रघुवर दास की ‘आइडियल एक्सप्रेस’ से खास बातचीत, कहा- “झारखंड में भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर किया जा रहा लव जिहाद”

Ranchi : ‘आइडियल एक्सप्रेस’ से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- “झारखंड में भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर लव जिहाद किया जा रहा है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में धर्मांतरण हो रहा है. धर्मांतरण संविधान का अपमान है. इसको ध्यान में रखकर कानून लाया गया था लेकिन झारखंड में धड़ल्ले से धर्मांतरण हो रहा है.” झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिजों को लूटा जा रहा है. बालू की कालाबाजारी हो रही है. देश में झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जिसके पास 40 फीसदी प्राकृतिक संसाधन हैं लेकिन वर्तमान समय में सिंडिकेट द्वारा प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है.

पाहनों से रघुवर दास ने लिया आशीर्वाद

वहीं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाहनों से आशीर्वाद लिया. मौके पर रघुवर दास ने कहा कि गुरु पूर्णिमा की परंपरा प्राचीन काल है. चाहे गुरु माता पिता के रूप में हों या शिक्षक के रूप में या फिर पाहनों के रूप में, उनका सम्मान होना चाहिए. पाहन पर्यावरण की रक्षा करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज मैंने ऐसे गुरु पाहनों को सम्मानित किया जिन्होंने पर्यावरण और समाज को बचाने की जिम्मेदारी लिया है. साथ ही उन्होंने पेशा कानून को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा.

Ideal Express News