Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं. इसके अलावे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत पूर्वी राज्यों के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के बीच आपसी सहयोग, विकास योजनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा हो रही है. कुल 70 लोग इस उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हैं.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
रेडिशन ब्लू होटल में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 20 एजेंडे पर चर्चा होगी. इसमें झारखंड-बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम का जल विवाद, अपर महानंदा जल योजना के तहत फुलबारी डैम की कास्ट शेयरिंग का मामला, बिहार के इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण, राज्यों में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट्स की अद्यतन स्थिति, इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 की अद्यतन स्थिति, पश्चिम बंगाल में जमीन अधिग्रहण में विलंब के चलते बीएसएफ के बटालियंस व इसके सेक्टर मुख्यालय की स्थापना में हो रही देरी, बिहार व झारखंड के बीच परिसंपत्तियों व दायित्वों का बंटवारा, जिसमें पेंशन दायित्व आदि भी शामिल हैं.

सीएम हेमंत की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ले रही हिस्सा
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड से 15 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ, वित्त विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी शामिल हैं.
















