Purnia : बिहार के पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की घटना के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पूर्णिया पहुंचे और घटना का विरोध किया. उन्होंने बिहार सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में 6-7 जुलाई की रात अंधविश्वास के चलते एक ही आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. डायन-बिसाही के झूठे आरोप में परिवार के 5 सदस्यों को भीड़ ने ज़िंदा जलाकर मार डाला था. पुलिस ने मुख्य आरोपी तांत्रिक नकुल उरांव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने 21,000 रूपये की आर्थिक सहायता भी दी.

घटना मानवता पर कलंक : बंधु तिर्की
बंधु तिर्की ने घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि यह सामाजिक कुरीति, अशिक्षा और दबंगई का परिणाम है. उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा मिले, अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए और आदिवासी-दलित समुदाय के लिए शिक्षा, आजीविका और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हो.
















