Advertisement

रांची : समाजसेवी मधुकर सिंह की अगुवाई में मशहूर संथाली गायक शिमल टुडू ने राज्यपाल से की मुलाकात, बेरोजगारी दूर करने की मांग

Ranchi : झारखंड में लोकगीत की एक अलग पहचान है. लोकगीत के माध्यम से झारखंड की पहचान देश भर में होती है लेकिन विडंबना है कि वर्तमान समय में राज्य के उन लोक गायकों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है, ना ही कोई मदद मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं. संथाल समाज से ताल्लुक रखने वाले मशहूर गायक शिमल टुडू, समाजसेवी मधुकर सिंह की अगुवाई में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. शिमल टुडू ने कहा कि वर्तमान समय में वे बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं. राज्यपाल से मुलाकात कर उनके सामने अपनी समस्या रखी और सहयोग की मांग की.

शिमल टुडू को मिले उचित सुविधा और सम्मान : मधुकर सिंह

वहीं समाजसेवी मधुकर सिंह ने बताया कि शिमल टुडू संथाल समाज के पहले संगीतकार और गायक हैं जिन्होंने संथाली में कई गाने गाये. खासकर पुरुष के साथ महिला के पक्ष का गीत भी यही गाते हैं. लेकिन विडंबना की बात है शिमल टुडू हर सुविधा से वंचित हैं, जिसके वे हकदार हैं. राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उचित मदद दिलाने की अपील की गयी.

झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार हैं शिमल टुडू

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी भैरव महाराज ने बताया कि शिमल टुडू झारखंड के वैसे कलाकार हैं जिनका संगीत सुनकर हमलोग बड़े हुए हैं. खासकर संथाल भाषा में इनके द्वारा गाया हुआ गीत झारखंड सहित देश भर में मशहूर है. ऐसे कलाकार को उचित सम्मान मिलना चाहिए. मधुकर सिंह जैसे समाजसेवियों द्वारा इनको हर संभव मदद उपलब्ध कराया जा रहा है. नए गानों की भी रिकॉर्डिंग कराई जा रही है.

Ideal Express News