Ranchi/New Delhi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तबीयत में अब सुधार होने की सुखद खबर सामने आई है. ज्ञात हो कि उन्हें 19 जून को ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की सतर्क देखरेख में उनका इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार,उनकी सेहत में प्रतिदिन सुधार हो रहा है.
नेताओं और शुभचिंतकों का लगा रहा तांता
गुरूजी शिबू सोरेन की तबीयत की खबर आते ही न केवल झारखंड बल्कि देशभर के राजनीतिक गलियारों में चिंता की लहर दौड़ गई थी. झामुमो के कार्यकर्ता, राज्य सरकार के कई मंत्री समेत विपक्ष के बड़े नेता दिल्ली स्थित अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे. अस्पताल में उनसे मिलने और हालचाल जानने के लिए नेताओं का तांता लगा रहा.
झारखंड की राजनीति में दिशोम गुरू शिबू सोरेन की है अहम भूमिका
झारखंड के निर्माण में दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन की एक अहम योगदान रहा है. वह झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. उन्होंने राज्य के आदिवासी हितों और अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. वे झामुमो के संस्थापक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं.
















