Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर एक महत्वपूर्ण आयोजन की साक्षी बनने जा रही है. यहां आगामी 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक हेगू. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से शामिल होंगे. बैठक राजधानी के प्रतिष्ठित होटल रेडिसन ब्लू में होगा. बैठक को लेकर रांची जिला प्रशासन भी सजग और मुस्तैद है. इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चरम पर है.
नगर आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
बैठक के सफल आयोजन और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर रांची के नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल रेडिसन ब्लू होटल तक निरीक्षण किया. उन्होंने रास्ते में सफाई व्यवस्था, सड़क किनारे पौधारोपण, फुटपाथ की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, केबल वायर प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की स्थिति का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सड़क को स्वच्छ, सुंदर, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. गंदगी, टूटे फुटपाथ, झूलते केबल या अव्यवस्थित ट्रैफिक जैसी कोई भी चीज़ अमित शाह के दौरे के दौरान नहीं दिखनी चाहिए. सभी विभागों को मिलकर कार्य करने और तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया.
रांची को बड़ा मंच, झारखंड को उम्मीदें
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह बैठक न केवल रांची के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि झारखंड सरकार के लिए भी एक बड़ा अवसर है. इस मंच के जरिए झारखंड राज्य अपने मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से केंद्र सरकार के समक्ष रख सकेगा. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष विकास योजना, संरचना सुधार और रोजगार सृजन पर ध्यान दिए जाने की उम्मीद है.
क्या है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद?
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद भारत सरकार की एक अहम संस्था है, जिसके तहत क्षेत्रीय स्तर पर पूर्वी क्षत्र के विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समन्वय, विकास, आंतरिक सुरक्षा, संसाधनों के साझा उपयोग और सामाजिक-आर्थिक विषयों पर चर्चा की जाती है. इस परिषद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य शामिल हैं.
















