Ranchi: केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए 10 जुलाई को रांची आएंगे. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अमित शाह और केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछे. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री का दिल बड़ा होना चाहिए. झारखंड के विकास में सहयोग करना चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खनिज पदार्थ देने वाले राज्य झारखंड को उसका हक नहीं मिलता. HEC की बदहाली पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर झामुमो की नजरें टिकी हुईं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 जुलाई को होने वाली बैठक पर झामुमो की नजरें टिकी हुई हैं. उड़ीसा, बंगाल और झारखंड से सबसे ज्यादा खनिज संपदा बाहर जाती है लेकिन झारखंड को उसका हक नहीं मिलता है. राज्य का विकास नहीं हो पाया. झारखंड के साथ इंसाफ होना चाहिए. झामुमो ने साफ कर दिया कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड अपने हक की बात को मजबूती से उठाएगा.
















