Advertisement

रांची : पूर्णिया की घटना को लेकर इरफान अंसारी ने BJP को घेरा, कहा- ‘5 आदिवासियों की हत्या हृदयविदारक’

Ranchi : बिहार के पूर्णिया में 5 आदिवासियों की हत्या की घटना को लेकर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. वीडियो संदेश में इरफान अंसारी ने कहा- ‘पूर्णिया की घटना मानवता पर कलंक है. भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता अब किसी से छुपी नहीं है. आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करता हूं.’

आदिवासियों की अस्मिता और अधिकारों पर हमला : इरफान

झारखंड के मंत्री ने आगे कहा- ‘बिहार के पूर्णिया ज़िले में पांच निर्दोष आदिवासी भाइयों को ज़िंदा जलाकर मार डालना न सिर्फ़ हृदयविदारक है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और अधिकारों पर एक सीधा हमला है. यह कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि आदिवासी समाज को डराने और कुचलने की साज़िश है. भाजपा सरकार खास तौर पर आदिवासियों के साथ बर्बर और अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है. यह बर्दाश्त से बाहर है. मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए, जिसमें मुझे भी शामिल किया जाए ताकि मैं स्थल पर जाकर वास्तविकता को समझ सकूं और आदिवासी भाइयों को न्याय दिला सकूं.’

इरफान अंसारी ने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का किया विरोध

इरफान अंसारी ने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर कहा कि बिहार में वोटर वेरीफिकेशन के नाम पर दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाना एक खतरनाक राजनीतिक साज़िश है. यह लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा की यह रणनीति एनआरसी जैसी नीतियों के ज़रिए कमजोर वर्गों को डराने और सत्ता में वापस आने की कोशिश है. हम इसे सफल नहीं होने देंगे. यह समय है, जब पूरे झारखंड और देश की आदिवासी आत्मा को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी. यह हमारी अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई है.

Ideal Express News