Advertisement

9 जुलाई को बिहार बंद : रविशंकर प्रसाद ने कहा- ‘बिहार बंद से बढ़ता है तनाव, अपनी राजनीति के लिए माहौल बिगाड़ रहा विपक्ष’

Patna : चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के फैसले के खिलाफ इंडिया गठबंधन कल यानी 9 जुलाई 2025 को बिहार बंद का ऐलान किया है. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विपक्ष पर हमला बोलते हे बीजेपी नेता ने कहा- ‘बिहार बंद से तनाव बढ़ता है. अपनी राजनीति के लिए विपक्ष माहौल बिगाड़ने में लगा हुआ है. अभी बिहार में शांति की जरूरत है. बिहार विधानसभा चुनाव आ रहा है. चुनाव में दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा.’

विपक्ष के बिहार बंद को जदयू करेगी नाकाम

वहीं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड विपक्ष के बिहार बंद को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है. पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले को लेकर मतदाताओं में भ्रम फैलाया जा रहा है. गरीब-गुरबा हो, दलित हो या पिछड़े वर्गे के लोग हों, किसी का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा. बिहार के हर पंचायत में साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. उमेश कुशवाहा ने कहा कि सही नाम काटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं.

9 जुलाई को बिहार का करेंगे चक्का जाम : तेजस्वी यादव

वहीं तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ चक्का जाम का ऐलान किया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- ‘9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे. बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे.’

Ideal Express News