Patna : बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू न पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार में स्वागत है. लेकिन पीएम मोदी ये भी बताएं कि पिछले 11 सालों में डबल इंजन की सरकार ने बिहार को क्या दिया. पीएम मोदी ने केवल जुमले दिये. बिहार में गुंडाराज चल रहा है. पटना क्राइम कैपिटल बनकर रह गया है. बिहार में आम हो या खास, सब मारे जा रहे हैं. कांग्रेस प्रभारी ने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार मोदी जी और अमित शाह चला रहे हैं. नीतीश कुमार को मुखौटा बनाकर रखे हुए हैं. गोपाल खेमका हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि बड़े बिजनेसमैन को घर के सामने मारा जा रहा है. कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है. शिक्षा ठफ है. दवाई और अस्पताल में इलाज जैसे मुद्दे पर पीएम मोदी को बिहार की जनता जवाब देना चाहिए.
चुनाव आयोग बीजेपी की गोद में : कृष्णा अल्लावरू
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी की गोद में बैठकर चुनाव चुराने का काम कर रहा है. महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद अब बिहार में बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी को वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दिक्कत होती तो बीजेपी बिहार बंद का समर्थन करती. इससे बीजेपी को फायदा हो रहा है तो क्यों बंद का समर्थन करेगी.
















