Patna : इन दिनों एनडीए घटल दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान एक-दूसरे पर सियासी तीर छोड़ रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस मजे ले रही है और तंज भी कस रही है. कांग्रेस की चुटकी पर एनडीए के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का बिहार में वजूद नहीं है. एनडीए एकुजट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. बिहार विधानसभा चुनाव में हम जीत हासिल करेंगे. वहीं नये वक्फ कानून को कूड़ेदान में डालने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि नये वक्फ कानून को कूड़ेदान में डालने के लिए उन्हें मौका ही नहीं मिलेगा. बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. जनता उन्हें सत्ता नहीं सौंपेगी. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पटना आगमन पर सांसद ने कहा कि राजनाथ सिंह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बिहार से उनका लगाव है.
















