Patna : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे नाराज होकर भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक से बाहर निकल गये. अश्विनी चौबे इस बात पर नाराज हो गये कि उन्हे कार्यसमिति की बैठक के दौरान मंच पर जगह नहीं मिली. बैठक पटना के ज्ञान भवन में हो रही है. जब वे वहां पहुंचे तो उनके लिए स्टेज पर जगह नहीं थी. इससे अश्विनी चौबे इतने नाराज हुए कि वे वहां से तुरंत बाह निकल गये.
अश्विनी चौबे इन दिनों राज्य के बड़े नेताओं से चल रहे नाराज
हालांकि पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे ने नाराजगी से इनकार किया और कहा कि उन्हें अन्य किसी कार्यक्रम में जाना है. फिर लौटेंगे. लेकिन खबर यही है कि अश्विनी चौबे को मंच पर जगह नहीं मिली. उनके लिए कुर्सी नहीं लगाई गई थी. यही कारण रहा कि वह भाजपा के राज्य कार्यसमिति की बैठक को छोड़कर बाहर निकल गए. वैसे भी इन दिनों अश्विनी चौबे भारतीय जनता पार्टी के राज्य के बड़े नेताओं से नाराज चल रहे हैं. कई मुद्दे पर वे अपनी असहमति जता चुके हैं. आज जब राज्य कार्यसमिति की बैठक में वह पहुंचे तो उन्हें स्टेज पर जगह नहीं मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी दिखाई और कार्यसमिति की बैठक से बाहर चले गये.
















