Patna : बिहार में इन दिनों एनडीए गठबंधन में घटल दलों के नेता एक दूसरे पर बयानों के तीर चलाकर सियासी खेल में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी द्वारा चिराग पासवान को अनुभवहीन बताये जाने पर लोजपा-रामविलास के सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती ने सियासी बयानबाजी की है. उन्होंने कहा है कि यह बात सही है कि चिराग पासवान अनुभवहीन नेता हैं. अनुभव की कमी है लेकिन मांझी जी में इस बात की कमी है कि बहुमत साबित करने से पहले पीठ दिखा कर भाग गए. बता दें कि जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान को अनुभवहीन बताया था.
क्या नीतीश कुमार पर थी टिप्पणी?
जब अरूण भारती ये पूछा गया कि बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले नीतीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया था. तो आपने क्या नीतीश कुमार पर भी इशारों में टिप्पणी की है. तो इस पर अरूण भारती ने कहा कि हमने किसी को कुछ नहीं कहा, ना किसी का नाम लिया.
चिराग निभायेंगे बड़ी जिम्मेदारी : अरूण भारती
अरूण भारती ने दावा किया कि चिराग पासवान बिहार के लोगों की खिदमत करेंगे. शाहाबाद से सर्वे का जो रिजल्ट आया है, बहुत अच्छा है. लोग उनको चाहते हैं. चिराग पासवान बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.
तेजस्वी में शिक्षा की कमी, उल्टा-पुल्टा देते हैं बयान : अरूण भारती
वहीं तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गठबंधन को देखना चाहिए. बताना चाहिए कि कांग्रेस के साथ वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारे यहां जो हो रहा है वह सब मजाकिया अंदाज में है. यहां सब कुछ सही होगा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासनकाल को सामाजिक न्याय का शासनकाल कहा था. इस पर टिप्पणी करते हुए अरूण भारती ने कहा कि बिल्कुल गलत, तेजस्वी यादव गलत बोल रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने कभी नहीं कहा कि लालू यादव का राज सामाजिक न्याय का राज था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में शिक्षा की कमी है इसीलिए उल्टा पुल्टा बयान देते रहते हैं.
















