Patna : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार पहुंचे जहां भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसमें राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं. कार्यसमिति में संगठन के विस्तार, बूथ की मजबूती, चुनावी रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य कार्यसमिति की बैठक में 12 सौ सदस्य हिस्सा लेंगे. राजनाथ सिंह के आगमान से बिहार भाजपा में उत्साह देखा जा रहा है.
















