Advertisement

सहरसा : कोसी नदी के कटाव से लूप टूटा, मूंग और धान की फसल डूबी

Saharsa : कोसी नदी में कटाव होने की खबर है. कटाव होने से 90 मीटर का लूप टूट गया जिससे पानी तेजी से खेतों में फैल रहा है. घटना सहरसा जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के कुंदह पंचायत की है. कुंदह और बड़वाही के बीच कोसी नदी के कटाव से 90 मीटर का लूप टूट गया. लूप कटने के बाद कोसी नदी का पानी तेजी से खेतों में फैलने लगा. पानी का बहाव कुंदह, कोड़ा टोला, रहमतगंज, भेलाही, बलिया सिमर गांव की ओर फैलने लगा है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि ग्रामीणों की सूझ-बूझ से मिट्टी डालकर किसी तरह लूप के कटाव को भर दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि भय कम नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पानी के तेज बहाव से लूप फिर टूट सकता है. लूप टूटने के बाद कुछ इलाकों में कोसी का पानी खेतों में फैल गया. खेत मे लगे मूंग और धान की फसल डूब गई. ग्रामीणों ने लूप कटने की सूचना जल संसाधन विभाग को दे दी है.

Ideal Express News