Patna : पटना स्थित जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगे पोस्टर पर बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने बयान दिया और विपक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक साथ तस्वीर होना, इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है. विपक्ष हतोत्साहित है जबकि एनडीए में सभी घटक दल मिलकर एक साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बराबर कहते रहे हैं कि पिछली बात को भूल जाना चाहिए. अब हम लोग एक साथ हैं. एनडीए एकजुट है और मजबूत है. विजय चौधरी ने कहा कि जनता के दिलों में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है.
तेजस्वी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर इतने आतंकित क्यों? : विजय चौधरी
विजय चौधरी ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर कहा कि तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर इतने आतंकित क्यों हो रहे हैं. यह समझ में नहीं आ रहा. किस बात से वो डर रहे हैं. चुनाव आयोग बार-बार कह रहा है कि कोई सही मतदाता छूटें नहीं. अगर गलत मतदाता है तो उसे हटाया जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीति पार्टियों को इस कार्य में सहयोग करना चाहिए. विजय चौधरी ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन जीतेगा और तेजस्वी यादव सरकार नहीं बना पाएंगे.
प्रशांत किशोर पर कसा तंज
प्रशांत किशोर के बयान कि जदयू 25 से कम सीटों पर सिमट जायेगी, पर विजय चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर पहले भी कई बार कह चुके हैं. वो कई बार लिख कर दे चुके हैं लेकिन उनका दावा गलत साबित हुआ है.
बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं : विजय चौधरी
मंत्री ने कहा कि वफ्फ संशोधन कानून पर पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. किसी की जमीन नहीं जा रही है. एनडीए के सभी नेता कह रहे हैं कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब है कि एनडीए गठबंधन के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं.
















