Patna : राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का टिकट केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बांटेंगे. जनता दल यूनाइटेड का अब बीजेपीकरण हो गया है. मृत्युंजय तिवारी जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाये जाने पर बोल रहे थे. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव को पहले से ही आशंका थी, जो अब सच साबित हुई है.

शरद यादव की मनाई गई जयंती
राजद ने केंद्रीय मंत्री रहे शरद यादव की जयंती मनाई. राजद कार्यालय में मृत्युजंय तिवारी समेत कई राजद नताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शरद जी समाजवादी नेता थे, उन्हें आज हम लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर याद कर रहे हैं.
















