Patna : सुरक्षा को जांचने के लिए बिहार एटीएस ने पटना में मॉक ड्रिल किया. पटना स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में मॉक ड्रिल के तहत चार आतंकवादी घुस गये. इसके बाद बिहार एटीएस की टीम और पटना पुलिस ने सिटी सेंट्रल मॉल को चारों तरह से घेर लिया. पटना के लोदीपुर स्थित सेंट्रल मॉल में मॉक ड्रिल का ये नजारा देखने को मिला. मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि 4 आतंकवादियों ने आम नागरिकों को निशाने पर ले लिया है. आतंकी हमले में एटीएस के कई जवान घायल हो गये हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया. मौके पर पटना पुलिस की टीम भी मौजूद रही. इसमें प्रशिक्षित कुतों का भी इस्तेमाल किया गया.

सुरक्षा बलों की तैयारियों को परखना मकसद
पुलिस का कहना था कि मॉक ड्रिल का मकसद सुरक्षा बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था. ऐसे अभ्यास से आतंकवादी हमलों से निपटने की क्षमता को परखा जाता है. पहले भी पटना में इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की गयी थी.
















