Patna : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उन्होंने नासमफ बताया वहीं केंद्रीय कैबिनेट में अपने साथी और एनडीए के नेता चिराग पासवान को अनुभवहीन बता दिया. जीतन राम मांझी ने नये वक्फ कानून पर तेजस्वी के बयान की आलोचना की. तेजस्वी ने वक्फ कानून को कचरे के डब्बे में डालने की बात कही थी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नासमझ हैं. वक्फ कानून किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है. यह कानून सबके हित के लिए है. इस कानून में प्रावधान है कि टेक्निकल कॉलेज, विश्वविद्यालय बनाया जा सकता है. मुसलमान समाज के लिए जो काम होना चाहिए था वो काम अबतक नहीं किया गया. नये वक्फ कानून को जो समझ रहे हैं वे इसका विरोध नहीं कर रहे हैं.
जीतनराम मांझी ने चिराग को भी निशाने पर लिया
जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान को भी निशाने पर लिया. चिराग पासवान द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़े जाने और दलितों का हितैषी बताने जाने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान अनुभवहीन हैं. जो दलितों की सेवा करना चाहते हैं वो कह कर ऐसा नहीं करते हैं. इस तरह की बातें करना एकांकी बात है. चिराग में अनुभव की कमी दिखती है.
















