Advertisement

सहरसा : नगर निकाय उपचुनाव का रिजल्ट जारी, निर्वाची पदाधिकारी ने सौंपे प्रमाण पत्र

saharsa : सहरसा में नगर निकाय उपचुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटो की गिनती हुई. विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे. सहरसा जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती हुई. नगम निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 से अनुप्रिया ने जीत हासिल की. अनुप्रिया ने ललिता देवी को 144 मतों से मात दी. वहीं नगर परिषद वार्ड नंबर 10 सिमरी बख्तियारपुर से राजेन्द्र चौधरी 120 मतों से विजय हुए. उन्होंने लीला देवी को पराजित किया. जबकि नगर पंचायत वार्ड नं 8 सोनबरसा राज से विनोद साह ने मो. दिलदार को पराजित किया. मौके पर मौजूद नगर निगम उप चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना दी.

गुलाल लगाकर मनाया जश्न

वहीं नगर निगम क्षेत्र के विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जमकर जश्न मनाया. मौके पर मौजूद विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि यह वार्ड की जनता की जीत है. हम लोंगों ने वार्ड के समग्र विकास का वादा किया था. उस वायदा को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है.

Ideal Express News