Advertisement

पोटका : भारी बारिश के बीच स्कूल में फंसे रहे 162 बच्चे, छत पर चढ़कर बचाई जान, किया गया रेस्क्यू

Potka, Jharkhand : झारखँड के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. झारखंड के कोल्हान इलाके में भारी बारिश के बीच 162 बच्चे अपने स्कूल में ही फंस गये. दरअसल स्कूल में पानी भर गया था. बगल की एक नदी में बारिश का पानी भर गया. इसके बाद स्कूल भवन भी पानी में डूब गया. बच्चों ने स्कूल की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बाद में प्रशासन की मदद से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को किसी तरह स्कूल से बाहर निकाला.

प्रशासन की मदद से ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल निकाला

बता दें गुड़रा नदी के किनारे एक लव कुश आवासीय विद्यालय है. भारी बारिश के कारण नदीं में पानी भर गया. फिर स्कूल परिसर में भी नदी का पानी घुस गया. अचानक नदी में पानी भर जाने के कारण स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों ने छत पर जाकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन ने बच्चों का रेस्क्यू किया और स्कूल से सकुशल बाहर निकाला.

Ideal Express News