पटना : पटना पहुंचे बिहार के कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक है जिसमें वो शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम पढ़ाई, कमाई और दवाई के मुद्दे को लेकर ही इस बार बिहार विधान सभा के चुनाव में उतरेंगे. इसी को लेकर मेनिफेस्टो बनाना है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले, नौकरी मिले, यही इंडिया गठबंधन का मुख्य उद्देश्य होगा. कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर हम लोग इस बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
वोटर पुनरीक्षण पर फिर विचार करे चुनाव आयोग : कृष्णा अल्लावरू
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसका कृष्णा अल्लावरू ने विरोध किया. कहा कि इसका हम लोग शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं और विरोध करते रहेंगे. चुनाव आयोग ने एकतरफा फैसला लिया है जो कि कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. चुनाव आयोग चाहता है कि बिहार में जो गरीब हैं, पिछड़ा हैं, अति पिछड़ा हैं और दलित हैं उसका नाम मतदाता सूची से हटा दें. वोटर पुनरीक्षण के मुद्दे पर चुनाव आयोग को फिर से विचार करने के लिए मजबूर करेंगे.
