Patna : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर अशोक गहलोत ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग कर रहा है. इसे लेकर बहुत कंफ्यूजन है. इस कंफ्यूजन को चुनाव आयोग को दूर करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी दल से विचार विमर्श किये बिना चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया है. राजस्थान और दिल्ली में बिहार के लोग हैं, वे हमसे पूछते हैं कि हम अपने माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएं. इसे लेकर बहुत भारी कंफ्यूजन है. इसलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि आज हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और इस लेकर अपनी बातों को सामने रखेंगे. चुनाव आयोग को चाहिए कि फिर से इस मामले पर विचार करे और लोगों का जो कंफ्यूजन है, उसको दूर करे.
