Advertisement

राजगीर में दिखा चिराग पासवान का जलवा, जनसभा में कहा- “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा पर बिहारियों के लिए लड़ूंगा”

नालंदा : राजगीर हॉकी मैदान में बहुजन भीम संकल्प समागम सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जमकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बरसे. उन्होंने कहा कि वो बिहार से नहीं, बिहारियों के लिए NDA के साथ मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. राहुल गांधी जिस संविधान की रक्षा की बात करते हैं, उसी संविधान को इनके परिवार के लोगों ने साल 1975 में धज्जियां उड़ा दी थी. इस दौरान जिनको यातना मिली थी, वे आज राहुल जी के साथ हैं.

तेजस्वी कलम बांट रहे, उसी कलम से लिखवा लेंगे जमीन : चिराग

तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव लोगों को नौकरी देने की बात कहते हैं. ये वही व्यक्ति हैं जो नौकरी के बदले जमीन लिखाते हैं. अब आज कलम बांट रहे हैं. उसी कलम से तेजस्वी आप सभी का जमीन लिखवा लेंगे. बहुजन भीम संकल्प समागम सम्मेलन के दौरान हजारों लोजपा समर्थक मौजूद थे. अपने चहेते नेता को देख भीड़ बेकाबू हो गई. चिराग़ पासवान के साथ सेल्फ़ी लेने के चक्कर में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान गाड़ी का शीशा और चिराग पासवान का कपड़ा फट गया.

Ideal Express News