Ranchi : दिशोम गुरू शिबू सोरेन की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाओं का दौरा जारी है. रांची के सिरम टोली सरना धर्मस्थल पर लोगों ने विशेष प्रार्थना की. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की भी मौजूद रहे. लोगों ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. लोगों ने कहा कि गुरूजी का अलग राज्य बनाने में अहम भूमिका रही है. उन्होंने बड़ा आंदोलन चलाया. बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है. उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके पुत्र हेमंत सोरेन उनकी सेवा में लगे हुए हैं.
















