PATNA : पटना में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल सभागार में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनीं. मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, स्पीकर नंद किशोर यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपातकाल की बात की और इमरजेंसी के दौरान जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर जो सवाल उठाए थे, उस पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम से हमलोगों को सीख मिलती है.
ओवैसी के बयान पर दिलीप जायसवाल का पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ जाने को तैयार हैं. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमेशा महागठबंधन के साथ ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जो वक्फ कानून आया है उसको मुस्लिम पसमांदा पसंद कर रहे हैं. उन्हें ये देखना चाहिए कि वे इसके पक्ष में किस तरीके से खड़े हैं.
















