Patna : बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नये वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे, हमलोग हैं. राजद नेता ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदू-मुस्लिम शामिल थे. सबसे जुड़ी बात कि आपकी जमीन को छीना जा रहा है. बीजेपी सत्ता से जाने वाली है. वहीं चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन का नोटिफिकेशन आया है. 8 करोड लोगों को फिर अपना कागज देना पड़ेगा, तब उनका नाम मतदाता सूची में आएगा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस देश को बनाने में सभी धर्म और जाति के लोगों ने मेहनत की है. आजादी में शहादत दी है.. पटना के गांधी मैदान में वक्फ कानून के खिलाफ रैली में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए.

















