Patna : पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खर्शीद ने कहा कि वक्फ को भी बचाना है और संविधान को भी बचाना है. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध में जो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, उनमें वो शामिल होंगे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर कहा कि इसे लेकर हम सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी चिंता व्यक्त की है. निश्चित तौर पर इसे देखा जाना चाहिए. यह बहुत चिंता की बात है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज भारत को यह देखने की जरूरत है कि हम कहां-कहां पीछे जा रहे हैं. हम लड़ झगड़कर पीछे जा रहे हैं. इसीलिए आज भारत इस पर नजर डालें और देखे कि हम कहां-कहां पीछे हुए हैं. आज संविधान की रक्षा करते हुए सभी के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना जरूरी है.
















