पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया. पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में स्कूली व्यवस्था से लेकर यहां की धरोहर को भी एनडीए सरकार खत्म करने में लगी हुई है. पहले लोग बिहार आते रहते थे लेकिन आज वे आने से डरते हैं. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. राज्य में दिनदहाड़े मर्डर और अपराध हो रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर उठाये सवाल
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग एक पार्टी का समर्थन करते हुए फैसले ले रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रक्रिया को पूरा करने में दो साल लगे उसे चुनाव आयोग 28 दिन में पूरा करने का दावा कर रहा है. वोटर पुनरीक्षण के फैसले की उन्होंने आलोचना की. कहा कि साल 2003 के वोटर को वो वोटर मानने को तैयार हैं लेकिन 2003 से पहले और 1987 के बाद जो लोग वोट दे रहे थे उनसे उनका पहचान पत्र माँगा जा रहा. दिग्विजय सिंह ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग नहीं माना तो इसके खिलाफ अदालत जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने लालू यादव से मुलाकात की है. इस संबंध में मल्लिकार्जन खड़गे से लालू यादव बात करें. विरोध दर्ज कराएं. कांग्रेस नेता ने वक्फ कानून को संविधान विरोधी बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून पर बने नये कानून का मान्यता नहीं दे.
















