Advertisement

चुनाव आयोग और आरएसएस लोगों के मौलिक अधिकार छीनने में लगा : जेएमएम

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई सवाल खड़े किये. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया. पार्टी का दावा है कि बिहार के चुनाव को प्रभावित करने और टालने की कोशिशें हो रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- “अब सवाल यह है कि देश रहेगा, और रहेगा तो किस रूप में रहेगा? क्या देश में लोकतंत्र और संविधान की धाराएं बचेंगी. लोगों के मौलिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे या फिर देश किसी और दिशा में जाएगा? दो दिनों से चुनाव आयोग और आरएसएस मिलकर लोगों के मौलिक अधिकार छीनने में लगे हैं.”

बिहार का मतदाता होने का मांगा जा रहा प्रमाण : सुप्रियो भट्टाचार्य

JMM ने आरोप लगाया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही, वहां के करीब आठ करोड़ मतदाताओं पर एक महीने के भीतर अपने ‘बिहारी’ होने सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि चुनाव आयोग की टैगलाइन भले ही कहती हो— “कोई मतदाता छूटे नहीं”, लेकिन बिहार में इसके उलट तैयारियां चल रही हैं. “एपिक नंबर तक को चुनाव आयोग मानने को तैयार नहीं है. ये सब इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि बिहार का चुनाव सामने है. मकसद है चुनाव टालना और राष्ट्रपति शासन लगाना.” JMM ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाएगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी विकल्पों पर भी विचार करेगा.

Ideal Express News