Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती कार देखते ही देखते आग का गोला बन गया. चांदनी चौक ओवर ब्रिज पर सुबह चलती कार में आग लग गई. कार में सवार सभी लोग आनन-फानन में बाहर निकल कर भागे. देखते ही देखते कार आग के गोला में तब्दील हो गया. घटना मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत चांदनी चौक ओवरब्रिज की है. हुंडई का सेंट्रो कार तार बैरिया से भगवानपुर की तरह जा रही थी. घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी.
















