Patna: जनता से 20 महीने मांगे जाने के तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कभी बिहार में 15 सालों तक लालू यादव का शासन था और वो जंगलराज था. जनता एनडीए की सरकार चाहती है. बिहार में विकास देखना चाहती है. वहीं चुनाव आयोग के वोटर पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाये जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष वहां सवाल नहीं उठाता जहां जीतता है. वहां सवाल उठाता है जहां विपक्ष हारता है. वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सतीश चंद्र दुबे ने आरोप लगाया कि बंगाल में कानून का राज नहीं है, वहां जंगलराज है. टीएमसी के लोग वहां अपराध करते हैं. टीएमसी के लोग गुंडागर्दी करते हैं.
















