Patna: चुनाव आयोग वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर विपक्ष हमलावर है. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है. यह जानना जरूरी है कि वोटर लिस्ट में किसका कहां नाम है. अगर कोई व्यक्ति नहीं है तो उसका नाम हटना चाहिए. जो व्यक्ति हैं, उसका नाम जुड़ना चाहिए. यह अच्छी प्रक्रिया है. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोग हार की आशंका से डरे हुए हैं. हार जाएंगे तो कहेंगे कि हमने पहले कहा था कि वोटर लिस्ट की वजह से हारे.
15 साल में माता-पिता ने क्या किया : चिराग
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के विकास के लिए 20 महीने जनता से मांगे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 साल के शासनकाल में उनके माता-पिता ने क्या किया. तेजस्वी 20 महीने लेकर क्या करेंगे. बिहार को और बर्बाद करेंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.
आयोग और दलित समागम पर चिराग ने क्या कहा
आयोगों पर तेजस्वी के वार के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इन लोगों से पूछें कि उनके परिवार के लोग किस-किस पद पर हैं. यदि कोई आयोग में रहकर काम नहीं कर रहा है तो सरकार उसे देखेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दलित समागम पर कहा कि वहां मैं कल जा रहा हूं. दलित समागम है. इसके पीछे वजह यह है कि विपक्ष ने बहुत भ्रम फैलाने की कोशिश की. हम यह भ्रम तोड़ेंगे और बताएंगे कि जब तक चिराग पासवान है तब तक उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता .
















