Advertisement

रांची में FIIT-JEE ने करोड़ों रूपये लूटे, फिर ले रहा एडमिशन जो है धोखा : आलोक कुमार दुबे

Ranchi : रांची के मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पासवा यानी पेरेंट्स एसोसिएशन फॉर स्टूडेंट्स वेलफेयर अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने FIIT-JEE और GOAL कोचिंग संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि FIIT-JEE रांची के कुछ संचालकों ने छात्रों से करोड़ों रुपए वसूल कर सेंटर बंद कर दिया. अब वही संस्थान फिर से एडमिशन ले रहा है. यह छात्रों और अभिभावकों के साथ खुला धोखा है. सिर्फ FIIT-JEE ही नहीं, GOAL नामक एक अन्य कोचिंग संस्थान भी छात्रों को भ्रमित कर रहा है. दूसरे संस्थानों के छात्रों को अपना बताकर ठग रहा है. पासवा ने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके.

Ideal Express News