Patna : पटना के बापू सभागार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार, 28 जून को 21,391 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति सौंपा. मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद थे. मंत्री विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव भी समारोह में शिरकत की. मौके पर बिहार की डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस बल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हम लोग इसे और बढ़ाते चले जा रहे हैं जिससे कि कहीं भी नागरिकों की सुरक्षा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि बिहार में डायल 112 लगातार काम कर रहा है. शिकायत अगर मिलती है तो डायल 112 पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच जाते हैं और त्वरित कार्रवाई करते हैं.
बिहार में 5 हजार और पुलिसकर्मियों की होगी नियुक्ति : डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था दुरुस्त हो इसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. बहुत जल्द ही पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की बहाली भी की जाएगी. इसे लेकर विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार सरकार का संकल्प है कि किसी भी तरह का अपराध होने पर त्वरित कार्रवाई की जाए. इसको लेकर हम लोग लगातार प्रयासरत हैं और इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियार भी लगातार मुहैया करवाया जा रहा है.
















