Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए झारखंड छात्र मोर्चा ने रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में विशेष हवन और पूजा अर्चना की. इसका आयोजन झारखंड छात्र मोर्चा के प्रेम प्रतीक और अमन ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. प्रेम प्रतीक ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन हम युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है. उनका संघर्ष और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक है. वहीं अमन ठाकुर ने कहा कि हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि गुरुजी जल्द स्वस्थ हों और फिर से हमारे बीच सक्रिय रूप से कार्य करें.
सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं गुरूजी शिबू सोरेन
बता दें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी अच्छी सेहत की कामना को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्य दीपक कुमार महतो, आलोक कुमार, कृष्णा पाहन, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, पीयूष कुमार, आरती कुमारी, रितेश, नंदनी कुमारी, रोहित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
















