Advertisement

वर्धमान : अवैध कोयला खदान में दो लोगों के गिरने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

PASCHIM BARDHAMAN, WEST BENGAL : पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र स्थित अवैध कोयला खदान में दो लोगों के गिरने से सनसनी फैल गयी. सूत्रों के अनुसार अवैध खदान में गैर कानूनी तरीके से कोयला खनन का काम चल रहा था. इसी दौरान दो लोग गहरे खदान में गिर गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए कुएं जैसी गहराई में खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति नीचे गिर गए. घटना की खबर मिलते ही जामुड़िया थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिश में जुट गयी.

अवैध कोयला खनन को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर इलाके में चल रहे अवैध कोयला खनन को चर्चा में ला दिया है. लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. इस गैरकानूनी गतिविधि को रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी लुंज-पुंज रवैया अपनाये हुए है.

Ideal Express News