Advertisement

लालू यादव लाठी में पिलाते थे तेल, जमीन हड़प कर बैठ हैं : जीतनराम मांझी

पटना : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव द्वारा कलम बांटने के मुद्दे पर तंज कसते हुए जीतनराम मांझी ने कहा- “लालू यादव कभी लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे, उनके नक्शेकदम पर तेजस्वी यादव को चलना चाहिए. तेजस्वी 20 महीने जनता से मांग रहे हैं, जो जनता देगी नहीं. आरजेडी के 10 महीने के शासनकाल में ही बिहार नर्क हो जाएगा.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी के पिताजी के जंगल राज को लोगों ने देखा है. आज भी ये लोग 70 फीसदी जमीन हड़प कर बैठे हुए हैं. बिहार में बलात्कार, मर्डर आरजेडी के लोग कर रहे हैं.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर क्या बोले जीतनराम मांझी?

जीतनराम मांझी ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण और नाम हटाने के मामले में विपक्ष के आरोप पर कहा कि महागठबंधन वोटर लिस्ट में गड़बड़ करना चाहता है. हमें पता है कि जहां बोगस वोटर हैं वही हटेंगे. इसलिए उनको डर लग रहा है. बिहार में एनआरसी लागू करने के ओवैसी के बयान पर जीतनराम मांझी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

एनडीए नेतृत्व सीट शेयरिंग का फार्मूला करेगा तय : मांझी

चिराग पासवान सम्मेलन करने जा रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि वो एनडीए को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. सीट शेयरिंग अभी नहीं हुई है लेकिन चिराग पासवान कह रहे हैं कि स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं होगा. इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि यह सब एनडीए का नेतृत्व फैसला करेगा.

बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ : जीतनराम

पश्चिम बंगाल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ है. इसकी जवाबदेही लेते हुए ममता बनर्जी को त्यागपत्र दे देना चाहिए

Ideal Express News