Advertisement

पटना : निबंधन कार्यालय में गोली चलने से सनसनी, दो लोगों के पैर में लगी गोली, मौके पर पुलिस

पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के छज्जू बाग निबंधन कार्यालय में गोली चलने से सनसनी फैल गयी. घटना में दो लोगों को पैर में गोली लगी है. दोनों घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फायरिंग करने वाला गार्ड सुधीर मौके से फरार है. वह निजी सिक्यूरिटी कंपनी का गार्ड है. घटना में रोहित कुमार और नितिन कुमार घायल हुए हैं. सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि यह एक्सीडेंटल घटना है. रायफल छूटने की वजह से फायरिंग हुई. मामले की तहकीकात की जा रही है. फायरिंग करने वाला सुधीर कुमार निबंधन कार्यालय में बिहार राज्य सहकारी बैंक के ब्रांच में तैनात था. सुरक्षा देने वाली कंपनी के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है.

Ideal Express News